मेरठ : सफलता उसको ही मिलती है जो लगातार बिना थके और रुके मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है मेरठ की उभरती हुई शानदार एथलीट व फिटनेस मॉडल पुष्पांजलि देवल ने। पिछले सप्ताह दिल्ली में आयोजित हुई फिट इंडिया की फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप के वीमेंस फिजिक कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल कर पुष्पांजलि ने अपने इरादे जता दिए कि वो अब रुकने वाली नहीं है और लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए अग्रसर है।
बीपीएड कर चुकीं पुष्पांजलि ने विशेष बातचीत में बताया कि घर में माता पिता के अलावा उनकी दो छोटी बहनें भी हैं। उनका सपना है कि एक सफल एथलीट बनकर वो अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं। इसीलिए वह दिन और रात कड़ी मेहनत करती हैं ताकि अपने सपनों को साकार कर सकें। हाल ही में हुई चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने की बात पर पुष्पांजलि ने कहा कि वह कुछ अंकों से पीछे रह गई, लेकिन वह अपने प्रदर्शन में और सुधार करेंगी ताकि पहला स्थान हासिल करने में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
अब खबरों को you tube channel में लगवाने के लिए संपर्क करें 9889572535 पर…