Kanpur : जय नारायण विद्या मंदिर से विद्या भारती कानपुर प्रांत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस विशेष यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्र के प्रति जनमानस में उत्तरदायित्व की भावना को और प्रबल बनाना है। यात्रा में प्रमुख रूप से माननीय रजनीश पाठक प्रदेश संगठन मंत्री, अयोध्या प्रसाद मिश्र प्रांत निरीक्षक, अजय दुबे संभाग निरीक्षक, श्रीं शिवकरण जी संभाग निरीक्षक, श्री मनोज दीक्षित जी, संजय शर्मा, अमित विश्वकर्मा जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव पाठक बॉबी जी उपस्थित रहे
इस गौरवपूर्ण अवसर पर कानपुर प्रांत के कुल 70 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यात्रा में सक्रिय सहभागिता निभाई। समस्त प्रतिभागियों ने राष्ट्रध्वज के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रांगण से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा के दौरान श्री कमलेशजी, श्री रत्नेश अवस्थी,श्रीशिव अवतार जी विपिन जी, संतोष बाजपेई, अखिलेश तिवारी, गजेंद्र सिंह, बलराम सिंह नवीन अवस्थी, श्री जितेन्द्र पांडेय जी आदि ने देशभक्ति के गीतों, नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जनसमूह को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत किया गया। जय नारायण विद्या मंदिर की यह पहल सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी एवं आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि ऐसी यात्राएं भविष्य में भी राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालय में आयोजित होती रहेंगी।