कानपुर: राजस्थान ताइक्वांडो संघ द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (धनबाद) के तत्वावधान में 40वीं उत्तर प्रदेश जूनियर व 39वीं सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 19 से 21 जनवरी 2024 को सवाई माधोपुर, राजस्थान में किया गया।
प्रतियोगिता में कानपुर की ऋषिका शर्मा (Rishika Sharma ) ने सीनियर ग्रुप पूमसे में रजत पदक हासिल किया।
ऋषिका शर्मा, स्वाति शुक्ला व सुहानी श्रीवास्तव ने सीनियर ग्रुप पूम्से में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश को पराजित किया और सेमी फाइनल में ओडिशा से हार का सामना कर रजत पदक हासिल किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन डॉ. रोहित सक्सेना, महासचिव अनिल कुमार बॉबी, तकनीकी अधिकारी पंकज शर्मा आदि सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी कानपुर ताइक्वांडो विकास संघ के महासचिव सिद्धार्थ शर्मा ने दी।