अलीगढ़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) की धूम हर जगह दिखाई देने लगी है। खासकर स्कूलों में बच्चे कान्हा के स्वरूप में सभी का मनमोह रहे हैं। खैर क्षेत्र के बिहारीपुर गांव के श्री माधव पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण, राधिका एवं ग्वाल वालों का रूप, सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जय कन्हैया लाल के जयघोष लगे।
श्री माधव स्कूल के प्रबंधक अमित शर्मा ने बताया की भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ। कंस के भय के चलते उन्हें जन्म के बाद अपने माता पिता से अलग होना पड़ा। मगर, कृष्ण बचपन से ही ग्वाल वालों के साथ खेलकूद करते रहें। उन्होंने अपने बाल लीलाओं से गोकुलवासियों का मनमोह लिया।
इस मौके पर बच्चों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चे राधा, कृष्ण के स्वरूप में सभी का मनमोह रहे थे। प्रिंसिपल रश्मि शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जैसा बनना चाहिए। प्रतिमा शर्मा, रजनी कुमारी, शिखा शर्मा, हरेंद्र कुमार, कैलाश सिंह, रामप्रकाश शर्मा, बीना शर्मा उपस्थित रहे।