-पहियो की लोडिंग और अनलोडिंग की यंत्रकृत प्रणली से युक्त है तेजस, रोड एआरटी (Tejas, Road ART)
कानपुर : मंडल रेल प्रबंधक /प्रयागराज श्री हिमांशु बाडोनी ने प्रयागराज मंडल कार्यालय से तेजस, रोड एआरटी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तेजस, रोड एआरटी एक दुर्घटना राहत गाड़ी है और इसे टूंडला स्टेशन पर रखा जाएगा। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) गाड़ियों के पटरी से उतरने अथवा दुर्घटना के समय गाड़ियों का संचालन को शुरू करने की एक स्थापित आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है। इसे चिन्हित स्टेशनों पर रखा जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक /प्रयागराज श्री हिमांशु बाडोनी ने कहा प्रयागराज मंडल संरक्षा के उच्च मानकों पर कार्य करता है और यह road A.R.T भारतीय रेल में इस प्रकार की पहली रोड A.R.T है जो की पहियोकी लोडिंग और अनलोडिंग की यंत्रकृत प्रणली से युक्त है।
तेजस, रोड एआरटी में आपातकालीन स्थिति के लिए करीब 1.5 तन वजन का एक व्हील सेट रखा गया है। इस रोड एआरटी में लगभग 20 कर्मचरियों के बैठने की व्यवस्था है। इसे वरिष्ठ खंड अभियंता की देखरेख में संचालित किया जाएगा। यह रोड एआरटी अवश्यकता पड़ने पर दादरी से लेकर इटावा तक कार्य करेगी। यह एआरटी गाड़ी के अवपथन की स्थिति में शीघ्र राहत पहुंचाने के कार्य के साथ-साथ चक्का बदलने में भी सहायक होगी।
तेजस, रोड एआरटी को वरिष्ठ मकेनिकल इंजीनियर/प्रयागराज मण्डल, श्री विकास चौरसिया की देखरेख में उनकी टीम द्वरा तैयार किया गया है। यह जानकारी प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी।