Aligarh: कल 9 सितंबर को बन रहा है ट्रिपल 9 का दुर्लभ संयोग, मंगल की पॉवर होगी चौगुनी, कहीं कर न दे अमंगल – प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा जी।
♦️ 9 सितंबर को 9/9/9 का महासंयोग –
अंक ज्योतिष के अनुसार, 9 सितंबर को 9|9|9 का महासंयोग बन रहा है. इस दिन तारीख 9 है, सितंबर अंग्रेजी कैलेंडर का 9वां महीना है और साल 2025 को जोड़ते हैं तो 2+0+2+5 कुल योग 9 आता है। इतना ही नहीं, इन तीनों 9 को आपस में जोड़ देते हैं तो कुल जोड़ 27 आता है और इसे भी जोड़ते हैं तो योग 9 आता है। इस प्रकार से 9 सितंबर को 9/9/9 का दुर्लभ संयोग बन रहा है।
♦️9 सितंबर को मंगल की पॉवर होगी चौगुनी –
9 सितंबर 2025 की तारीख में 9 की संख्या तीन बार आ रही है और उस दिन मंगलवार है, जो भूमि पुत्र मंगल के लिए ही समर्पित है। ऐसे में देखा जाए तो उस दिन मंगल की शक्ति चार गुना होगी, तो थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
♦️तीन बार 9 का क्या मतलब है ?
अंक ज्योतिष के अनुसार यदि कहीं पर भी कोई संख्या 1 से अधिक बार आती है तो उसके गुण और अवगुण भी में उतना ही इजाफा हो जाता है। 9 नंबर मंगल का नंबर होता है, जो व्यक्ति के रुतबे और उद्देश्य को बताता है, लेकिन मंगल क्रोध, आग, उपद्रव, युद्ध का भी संकेत देता है।
♦️तीन बार 9 नंबर का होना अच्छा नहीं माना जाता है, यह अशुभ फलदायी होता है। इसकी वजह से लोगों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और विवाद हो सकता है। कहीं-कहीं पर युद्ध, आगजनी जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं।
*🌞प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी.9756402981,7500048250*