कानपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) 7 अप्रैल 2024 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आईएमए भवन परेड में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आईएमए कानपुर की मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी का भी शुभारंभ किया जाएगा।
आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत पूरे विश्व में आम जनमानस के हित के लिए स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इस वर्ष की थीम “my health my right” रखी गई है।स्वास्थ्य दिवस की थीम इसी क्रम में आईएमए कानपुर द्वारा 7 अप्रैल दिन रविवार को एक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का अयोजन आईएमए भवन परेड कानपुर में किया गया है। इसमें कानपुर नगर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाए सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक देंगे। इस शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी की जांचें निशुल्क की जाएगी तथा बाकी खून की अन्य जांचे आहूजा पैथोलॉजी द्वारा 50% छूट पर की जायेगी। इस शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सको की सूची संलग्न है।
आईएमए मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी के चेयरमेन डॉ वी सी रस्तोगी ने बताया कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आईएमए कानपुर मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमे नगर के एवं मेडिकल कॉलेज कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे तथा इस ओपीडी में आहूजा पैथोलॉजी द्वारा खून की सभी प्रकार की जांचें 50% छूट पर की जाएगी। इस ओपीडी में बैठने वाले विशेषज्ञ चिकित्सको की सूची संलग्न है।
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ कुनाल सहाय,मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी के कन्वीनर डॉ ए सी अग्रवाल, आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा एवं आईएमए कानपुर के वित्त सचिव डॉ दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि आईएमए कानपुर द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाएं तथा अपने स्वास्थ्य संबंथी समस्याओं को विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा ओपीडी एवं कैंप में आकर इसका लाभ उठाएं।