बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के कन्नौज रेलवे स्टेशन को ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के अन्तर्गत रु. 13.50 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। जिला फर्रुखाबाद का इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज पूर्व में महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। जिसे 1997 में फर्रुखाबाद जिला से अलग करके नये कन्नौज जिला की स्थापना की गई। इस जिला में प्रसिद्ध मंदिर एवं तीर्थ स्थलों आदि स्थित हैं। कन्नौज जिला इत्र के व्यापार के लिए विश्वस्तर पर एक खास पहचान रखता है। यहाँ मिट्टी के कण-कण में इत्र की खुशबू महकती है। इसलिए यह जिला इत्रनगरी के नाम से प्रसिद्ध है। मथुरा जं.-कानपुर सेंट्रल रेल खंड के मध्य स्थित कन्नौज रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म एवं 3 रेल लाईनें हैं। जिससे लगभग प्रतिदिन 38 जोड़ी गाड़ियाँ प्रतिदिन गुजरती हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उन्नयन एवं विकास के कार्य निम्नवत् किये जायेंगेः-
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बुकिंग हाॅल, प्रतीक्षालय कक्ष एवं काॅनकोर्स इत्यादि के फर्श को प्लेटफार्म के फर्श के स्तर तक उठाकर और अन्य संबंधित कार्य को विकसित कर सुदृढ़ किया जायेगा। सर्कुलेटिंग परिसर विस्तार के साथ ही पार्क एवं बागवानी कार्यों के विकास कार्य किया जाएगा। शौचालय ब्लाक का प्रावधान किया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 1 पर 6बे पीपी छाजन एवं कानपुर अनवरगंज छोर की तरफ 50 मीटर लम्बाई में प्लेटफार्म की चैड़ाई को बढ़ाया जायेगा। स्टेशन के अग्रभाग में सुधार एवं पार्किंग क्षेत्र का सुधार किया जायेगा। स्टेशन भवन के अंदर प्लेटफार्म की सतह में सुधार किया जायेगा। क्लाॅक रुम एवं पार्सल रुम को सुदृढ़ किया जायेगा।
फसाड लाइटिंग में सुधारकर सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.डी. फिटिंग के साथ 4 मीटर का अष्टकोणीय पोल व एल.ई.डी. साईनेज, स्टेशन नाम बोर्ड, मिनी मास्ट लाईट सहित एल.ई.डी. ल्यूमिनेयर फिटिंग्स तथा स्टेशन भवन के छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। प्लेटफार्म प्रतीक्षालय कक्ष, आधुनिक शौचालय आदि में सहायक उपकरण सहित वायरिंग एवं मोबाइल चार्जिंग साॅकेट प्वाइन्ट का प्रावधान किया जायेगा।
उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर कन्नौज रेलवे स्टेशन जहाँ एक ओर आधुनिकता के नये कलेवर से दमकेगा वही दूसरी ओर रेल यात्री आधुनिक सुख-सुविधाओं से लाभान्वित होंगे।