जब आप काबिलियत साबित करते हो तो हर कोई आपकी तारीफ तो करता ही है, साथ ही आपका अनुसरण करके जीवन में कुछ हासिल या बनने की प्रेरणा भी लेता है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है तहज़ीब के शहर लखनऊ की मशहूर फिटनेस मॉडल व जिम ट्रेनर अहाना मिश्रा ने।
फिटनेस मॉडलिंग के क्षेत्र में अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकीं अहाना मिश्रा को अवध क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, गोंडा में विशेष एथलीट के रूप में शॉल और ट्राफी देकर अद्भुत सम्मान किया गया। इस दौरान अहाना मिश्रा ने फिटनेस मॉडलिंग में अपनी विशेषता का प्रदर्शन कर सबके ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। खास बात यह है कि इस चैंपियनशिप के दौरान 20 जनवरी को लखनऊ के गांधी भवन में होने वाले अहाना क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के विषय में भी लोगों को अवगत कराया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।
विशेष बातचीत में अहाना मिश्रा ने गोंडा के आयोजकों को विशेष धन्यवाद देता हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में एथलीट और खिलाड़ियों का सम्मान करने से निश्चित तौर पर नई प्रतिमाएं उभर कर आती हैं। वास्तव में यह सम्मान उन लड़कियों का है जो फिटनेस मॉडलिंग में अपना करियर बनाकर कुछ हासिल करना चाहती हैं। यह सम्मान मेरे सहित सभी युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा।