- Padma Shri Award 2024 : भारत सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, मार्च-अप्रैल में प्रदान किया जाता है पुरस्कार
लखनऊ, 25 जनवरी। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार की घोषणा की है। इसमें उत्तर प्रदेश से बाबू राम यादव समेत कुल 12 विभूतियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का एलान किया गया है। पद्म पुरस्कार हर वर्ष मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
ब्रास बाबू के नाम से प्रसिद्ध हैं बाबू राम
यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले बाबू राम 74 साल के हैं। उन्हें पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके जटिल पीतल की कलाकृतियां बनाने में 6 दशकों से अधिक का अनुभव है। विश्व स्तर पर उन्होंने 40 से अधिक प्रदर्शनियों में अपने कार्य का प्रदर्शन किया है। नए कारीगरों खासतौर से कुष्ठ रोगियों को उन्होंने प्रशिक्षण दिया है। लगभग 1000 लोगों को वह अब तक प्रशिक्षण दे चुके हैं। आर्टिसन लाइट संस्था के नाम से वह कारीगर समुदाय की आर्थिक सहायता भी करते हैं। उन्हें ब्रास का बाबू भी कहा जाता है।
उत्तर प्रदेश से इन विभूतियों को मिलेगा पद्म श्री
1- खलील अहमद- कला
2- नसीम बानो- कला
3- राम चेत चौधरी- साइंस एंड इंजीनियरिंग
4- आरके धीमान- मेडिकल
5- राजाराम जैन- लिटरेचर
6- गौरव खन्ना- खेल
7- सुरेंद्र मोहन मिश्रा-कला
8- राधेश्याम पारीक- मेडिकल
9- नवजीवन रस्तोगी- लिटरेचर
10- गोदावरी सिंह- कला
11- उर्मिला श्रीवास्तव-कला
12- बाबू राम-कला