- दगाबाज बीवी को एएनएम का कोर्स करवाया, संपत्ति बेचकर अस्पताल खुलवाया, पत्नी-साले ने पीटकर भगाया
बहराइच: पत्नी के आत्मनिर्भर होते ही पति को दगा देने के मामले अब अक्सर दिखने लगे हैं। ताजा मामला बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र का है। पति नेपाल निवासी है। पति का आरोप है कि पत्नी को एएनएम का कोर्स कराया। फिर नेपाल में अपनी पूरी संपत्ति बेंचकर बहराइच में अस्पताल खुलवाया। साले को भी सहारा दिया, पर पत्नी और साले ने मिलकर उसे मारपीटकर भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का विवाह नेपाल निवासी जुगराज पुत्र गुड़ाई के साथ साल 2010 में हुआ था। पत्नी पढ़ी-लिखी थी। उसने एएनएम का कोर्स करने की इच्छा जताई। पति ने शिक्षा दिलाने में उसका पूरा साथ निभाया। एएनएम का कोर्स जब पूरा हो गया तो पत्नी ने अस्पताल खुलवाने की इच्छा जताई।
जुगराज ने आरोप लगाया कि उसने नेपाल में अपनी सारी जमीन बेच दी, जिससे उसे 77 लाख रुपये मिले। पत्नी की इच्छानुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में अस्पताल बनवा दिया। अस्पताल पत्नी के ही नाम है। देखरेख के लिए साले को सहारा दिया। अब पत्नी और साले मिलकर उसे घर से ही भगा रहे हैं।
अब जुगराज न्याय के लिए भटक रहा है। उसने थाने में केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसआई अंजनी कुमार राय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।