कानपुर : शहीद कैप्टन आयुष यादव डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग (Martyr Captain Ayush Yadav District Football League) में आज का हर्ष स्पोर्टिंग और यूनिवर्सिटी क्लब के मध्य खेला गया हर्ष ने एकतरफा मुकाबले में यूनिवर्सिटी क्लब को 2 –0 से हराया प्रथम और आदर्श यादव ने हर्ष के लिए गोल किए।
दूसरा मुकाबला कैंटोनमेंट क्लब और बीपीएल यूनाइटेड क्लब के मध्य खेला गया। इस मुकाबले पहले हाफ की शुरुआत में कैंटोनमेंट के अब्दुल्लाह ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1 गोल की बढ़त दिला दी । पहले हाफ खत्म होने तक कैंटोनमेंट क्लब 1–0 से अरमापुर क्लब से आगे रहा।

मैच का दूसरा हाफ बहुत ज्यादा रोमांच से भरा रहा दोनो टीमों ने एक – दूसरे के ऊपर कई हमले किए लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच के अंतिम मिनट में अब्दुल्लाह ने एक और गोल अपनी टीम कैंटोनमेंट के बढ़त को 2 गोल कर दिया, मगर मैच आखिरी में बीपीएल के ऋषभ ने गोल कर दिया और यही स्कोर मैच के अंत तक बना रहा। कैंटोनमेंट क्लब ने बीपीएल यूनाइटेड क्लब को 2–1 से हरा दिया।
इस मौके पर सच्ची अजीत सिंह , राशिद अहमद, नेशनल रेफरी देबूजीत सिंह यादव ,अमित नारंग ,प्रदीप मिश्रा ,अमित कुमार, आनंद शर्मा,आसिफ इकबाल और रवि कुमार मौजूद रहे।