रक्षाबंधन : शनिवार 09 अगस्त 2025
रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त कौन से हैं रक्षाबंधन पर हम किस प्रकार पूजा पाठ कर सकते हैं रक्षाबंधन वाले दिन वह कौन से प्रयोग हैं जिनसे हम अपने भाई की रक्षा कर सकते हैं आइए आज आपको इस विषय पर विस्तृत जानकारी दें रहे प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूज्य गुरुदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा (अध्यक्ष )श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरू रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,8272809774*
*🌸रक्षाबंधन का त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन ही मनाते हैं इसलिए इस दिन को हम राखी पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं यह त्यौहार भाई-बहनों के अटूट प्रेम का उत्सव है इस दिन बहनें अपने प्रिय भाई की निरोगी सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना हेतु रंग-बिरंगी राखियां रक्षा सूत्र अपने भाईयो की कलाई पर बांधती हैऔर वही भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं यह हमारे भारतवर्ष का सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक है रक्षाबंधन की एक अन्य विधि अनुसार घरों की महिलाएं सुबह पूजा पाठ के लिए तैयार होकर घरो की दीवारों पर सोना (स्वर्ण) टांग देती हैं या चिपका देती है इसके बाद उनकी पूजा सेवइयां, खीर, घेवर ,मिठाई के द्वारा करती हैं फिर सोने पर राखी को धागा भी बनती हैं जो महिलाएं नाग पंचमी पर गेहूं की बालियां लगाती हैं या रखती हैं वे पूजा के लिए पौधे को रखती हैं उन पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के बाद इन गेहूं की बालियों को भाइयों के कानों पर रखती हैं यह एक पौराणिक परंपरा है जो चली आ रही है आज तक*
*🍁रक्षाबंधन में राखी या रक्षा सूत्र का सबसे महत्त्व है। राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। राखी सामान्यतः बहनें भाई को ही बाँधती हैं परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बंधियों (जैसे पुत्री द्वारा पिता को) भी बाँधी जाती है। कभी-कभी सार्वजनिक रूप से किसी नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी राखी बाँधी जाती है*
*🌟रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है परंतु इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है*
*💥भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार श्रावणी पूर्णिमा 09 अगस्त2025 को मनाया जाएगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 01.24 तक होने के कारण यह त्योहार पूरे दिन मनाया जाएगा*
*🌹शास्त्रानुसार रक्षाबंधन में भद्रा टाली जाती है, जो इस बार पूरे दिन नहीं है*
*🌺विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधने के विशेष शुभ मुहूर्त*
*🌻प्रातः 08:05से 09:35 तक शुभ का चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध रहेगा इसमें बहनें अपने भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधा सकती हैं*
*🏵दोपहर 12:38 से सायँकाल 04:38 तक चर ,लाभ, अमृत के तीन बहुत ही शानदार चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध होंगे जिसमें बहने अपने प्यारे भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा सकती हैं यह पूरा समय हर कार्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाएगा*
*🌹 हमारे ज्योतिष पंचांगों के मुताबिक पूर्णिमा तिथि 08अगस्त 2025 की दोपहर 02.12 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जो 09अगस्त2025 की दोपहर 01.24मिनट तक रहेगी*
*🌻इस दिन अशुभ भद्रा काल नहीं रहेगा जिसमें माताएं बहने अपने प्रिय भाई के रक्षा सूत्र (राखी) नहीं बांध सकती थी इस दिन श्रवण नक्षत्र दोपहर 02.23 बजे तक रहेगा। इसके बाद पूरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र गोचर में रहेगा रक्षाबंधन का मुहूर्त 09अगस्त को सुबह 08:05 से09:35 तक शुभ का चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध रहेगा इसके बाद दोपहर 12:38से शाम 4:38 तक चर ,लाभ ,अमृत के तीन विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे जिसमें बहने माताएं अपने प्रिय भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांध सकतीहै श*
*🌸श्रावण पूर्णिमा इस बार ग्रहण से मुक्त रहेगी जिससे यह और भी सौभाग्यशाली रहेगी*
*💥रक्षाबंधन के विशेष उपाय*
*🌺यदि आप बहनो का कोई भाई ज्यादा बीमार रहता हो या किसी अन्य परेशानी में हो तो निम्न उपाय करना चाहिए*
*☘रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने से ठीक पहले अपनी दायीं मुट्ठी में पीली सरसों (1चम्मच) व 7 लोंग लेवे*
*उस सामग्री को भाई के ऊपर से एन्टी क्लॉक वाइज 27 बार लगातार उल्टा उसार देवे। फिर उसी वक्त उस सामग्री को गर्म तवे पर डाल कर ऊपर से कटोरी उल्टी रखे। जब सारी सामग्री काले रंग की हो जाये तब नीचे उतार लेवे व चौराहे पर किसी से फिकवां देवे। खुद नही फेके*
*🍁ध्यान रहे सरसो व लोंग आपको अपने घर से लेकर जाने है यदि आप शादी शुदा है तो । अन्यथा खुद ही बाजार से नए खरीदे। घर के काम मे नही लेवे। उपाय के बाद तवे को भी अच्छे से धो लें सरसो उसरने के बाद ज्यादा देर घर मे ना रखें तुरंत बाहर ले जाएं*
*⭐इस उपाय को राखी के दिन ही करना है। पुनरावृत्ति न करे*
*🙏प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूज्य गुरुदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,8272809774*