स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता त्का (Stag Global Kanpur District Table Tennis Championship) सफल समापन
कानपुर : ग्रीन पार्क इंडोर हॉल, कानपुर में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रेक्षा तिवारी ने तिहरा खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं सुविज्ञा कुशवाहा, तारिणी, आशुतोष गुप्ता और दक्ष खंडेलवाल ने दोहरा खिताब जीता। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता जिला टेबल टेनिस संघ व क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

मुख्य परिणाम
महिला एकल : तारिणी कुशवाहा ने सुविज्ञा कुशवाहा (जय नारायण विद्या मंदिर) को कड़े संघर्ष में 3–2 से हराकर खिताब जीता।
पुरुष एकल : श्रेयश चौकर (IIT) ने आशुतोष गुप्ता (SPSEC) को रोमांचक मुकाबले में 3–2 से पराजित किया।
पुरुष युगल : दक्ष खंडेलवाल व आशुतोष गुप्ता ने अंशुमन व उज्ज्वल को 3–0 से हराकर विजेता बने।
महिला युगल : तारिणी कुशवाहा व मुस्कान ने अंशिका व कावि शाह को 3–1 से परास्त किया।
https://thexpressnews.com/stag-global-kanpur-district-table-tennis-tournament-gorgeous-inauguration-of-man-daka-and-vedansh-watched-the-title-video/
आयु वर्ग के परिणाम
अंडर-19 बालक : चित्रांश शाक्य ने आशुतोष गुप्ता को 3–1 से हराया।
अंडर-19 बालिका : सुविज्ञा कुशवाहा (J.N.V.M.) ने मुस्कान (DPS आज़ाद नगर) को 3–1 से हराया।
अंडर-17 बालक : दक्ष खंडेलवाल (SPSEC) ने आशुतोष गुप्ता को 3–0 से पराजित किया।
अंडर-15 बालक : आशुतोष गुप्ता (SPSEC) ने विहान को 3–1 से हराकर खिताब जीता।
अंडर-15 बालिका : प्रेक्षा तिवारी (DPS आज़ाद नगर) ने देवर्षिका शुक्ला (VSEC) को 3–1 से हराकर विजय हासिल की।
नवोदित खिलाड़ी का पुरस्कार मिस्टी वर्मा ,ईशान्वी बनर्जी ,ईशान्वी सिंह ,जसमीर सियाल को दिया गया। प्रतियोगिता में सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, चिंटल्स स्कूल ,कल्याणपुर डीपीएस आजाद नगर सेठ अनंतराम जयपुरिया स्कूल,श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर डीपीएस बर्रा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
समापन समारोह
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण पाठक (एमएलसी), मधुमय नाथ जी सह मंत्री आखिल भारतीय क्रीड़ा भारती,श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ) एवं श्री संजय टंडन (सचिव, कानपुर जिला टेबल टेनिस संघ) उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए, खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया । इस अवसर पर अविनाश यादव, अभिसारिका यादव, रवि पोपतानी ,अनिल वर्मा ,गगन बाजपेई ,सुनील वर्मा, साहिल श्रीवास्तव ,उत्तम चतुर्वेदी ,आयुष उपस्थित रहे।
https://youtu.be/JlsMKirD45g