– प्रो. एमपी सिंह अध्यक्ष और विनोद मिश्र महामंत्री बने
-उप्र पुस्कालय संघ की आम सभा में चुनाव संपन्न (UPLA elections)
Kanpur : उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ (यूपीएलए) की आम सभा रविवार को रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, सीतापुर रोड, लखनऊ में संपन्न हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें एचबीटीयू के डॉ. विपिन पांडेेय को सदस्य चुना गया। उसकी सफलता पर एचबीटीयू के अधिकारियों, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ साथियों ने बधाई दी।

यूपीएलए की बैठक में सबसे पहले निर्वतमान अध्यक्ष प्रो. यू.सी. शर्मा एवं महामंत्री गिरीश चंद्र ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए बैलेट द्वारा चुनाव हुआ। जिसमें प्रो एमसी सिंह अध्यक्ष एवं विनोद कुमार मिश्र महामंत्री भारी मतों से विजयी घोषित हुए। आम सभा बैठक में कार्यकारिणी के 7 पदों का चुनाव भी संघ के आजीवन सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर डॉ. मनीष कुमार वाजपेयी और डॉ. एसबी कुलश्रेष्ठ , जनसंपर्क अधिकारी पद पर कुंवर अभिषेक प्रताप निर्विरोध, लाइब्रेरियन पद पर डॉ. प्रमोद कुमार यादव, सदस्य के तीन पदों पर क्रमश: डॉ विपिन पांडेय , हिमांशु कुमार अंचल और सुनील कुमार विजयी घोषित हुए।
यूपीएलए द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए 7 आजीवन सदस्यों को अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ सहित पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में सदस्यों प्रतिभाग किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष , महामंत्री और चुनाव अधिकारी राजेंद्र शंकर मिश्र को भी सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ मनीष बाजपेयी द्वारा किया गया।

