- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की समीक्षा बैठक
- प्रत्येक विभाग अपने विभागों में करें जन सुनवाई, प्रतिमाह जनपद, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की हो बैठकः सीएम
- अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के कॉल रिसीव करें व उनके द्वारा बताई जनसमस्याओं का तत्काल निवारण कराएंः मुख्यमंत्री
- सीएम ने नगर में रोजगार, ऋण मेले नियमित कराने व रोजगार सृजन की नई सम्भावनाओं को भी तलाशने के दिए निर्देश
कानपुर, 29 अगस्त। गुरुवार को कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ रोजगार मेला के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। नवीन सभागार, सरसैया घाट में संपन्न हुई इस बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान कराने एवं शासन स्तर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से निवारण किया जाए। मुख्यमंत्री ने घनी आबादी वाले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विशेष तौर पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाने, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने, फॉगिंग, सेनेटाइजेशन, शुद्ध पेयजल व सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिन में हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक विभाग अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का प्रयोग करें। प्रत्येक विभाग अपने विभागों में जन सुनवाई करें व प्रतिमाह जनपद, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक करायी जाए। अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल रिसीव करें व उनके द्वारा बताई गई जनसामान्य से जुडी समस्याओं का तत्काल निवारण कराएं। उन्होंने नगर में रोजगार, ऋण मेले नियमित कराने व रोजगार सृजन की नई सम्भावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए।
*भूमाफिया पर कसें शिकंजा*
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को उचित स्थान पर रखा जाए। वह रास्तों पर भटकते हुए न दिखाई दें। साथ ही गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाए। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा नगर में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नगर को आधारभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाए। इसमें लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से भूमि लेकर नगर में स्मार्ट रोड का जाल बिछाया जाए, जिससे जनमानस को समस्याओं से जूझना न पडे़। कानपुर विकास प्राधिकरण नक्शे का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। अवैध कालोनियों को बनने से रोका जाए, जिससे भू माफियाओं पर शीघ्र शिकंजा कसा जा सके।
*नाबालिग ई रिक्शा चालकों को चिह्नित कर करें कार्रवाई*
कानपुर नगर में विद्युत आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की और बेहतर व्यवस्ता हो और विद्युत कनेक्शन की समस्या को शीघ्र से शीघ्र दूर किया जाए। नगर में कहीं भी अवैध वाहन स्टैंड नहीं होना चाहिए, मल्टीलेवल पार्किंग की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, जबकि ई-रिक्शों को अलग-अलग रंग प्रदान करते हुए इनके रूट निर्धारित किए जाएं। ई-रिक्शा चालकों का नियमित वेरिफिकेशन हो और नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करें।
*सीएसआर फंड के माध्यम से शिक्षा कार्यों को दें गति*
सीएम ने शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं को गति देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ऑपरेशन कायाकल्प को रफ्तार दे। इसके लिए आवश्यकतानुसार सीएसआर फंड के माध्यम से भी कार्य को भी गति प्रदान की जाए। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को मुफ्त राशन की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि चिकित्सकों का समय से अस्पताल आना सुनिश्चित कराएं।
*ग्रीनपार्क में स्मार्ट सिटी मिशन व खेल विभाग जल्द कराए मरम्मत का कार्य*
सीएम योगी ने खेलकूद पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित ग्रीनपार्क स्टेडियम के आस-पास से अवैध कब्जे न हों और यदि हों तो उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए, जिससे सितंबर माह में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इंटरनेशनल स्टेडियम में स्मार्ट सिटी मिशन व खेल विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर के उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। वहीं, उन्होंने राजस्व वादों की नियमित तौर पर समीक्षा के भी निर्देश दिए।
*भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों को किया जाएगा बर्खास्त*
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद में पुलिस विभाग भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्रवाई करें, भष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में पेट्रोलिंग व फुट पेट्रोलिंग बढाई जाए तथा संवेदनशील इलाकों में होमगार्डो की तैनाती भी बढाई जाए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला पुलिस अधिकारी महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ उनके बीच जाकर शासन की योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराएं।
बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मध्य निषेध नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक, मानवेन्द्र सिंह चौहान, सलिल विश्नोई, अविनाश सिंह चौहान, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, केडीए वीसी मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहे।