- अंडर 19 बालक, एवं अंडर 14 व अंडर 17 बालिका वर्ग में बने विजेता
- 3 वर्गों में स्वर्ण जीतकर दोनों विद्यालयों के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
लखनऊ, 9 सितंबर 2025। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित 36वीं क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर-Q, अलीगंज, लखनऊ में हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
जय नारायण विद्या मंदिर की उपलब्धियाँ
अंडर-19 बालक वर्ग में टीम ने प्रयागराज को हराकर चैंपियनशिप जीती तथा 13–16 नवंबर को प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
अंडर-14 बालिका वर्ग ने लखनऊ को पराजित कर 19–24 नवंबर को सुजानगढ़, राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया।
विद्यालय के 12 बालक एवं 9 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रमुख खिलाड़ियों में ध्रुव भारद्वाज, ध्रुव शर्मा, दिव्यांश, दुर्गेश, शौर्य, सागर, अंशुमान तथा बालिका वर्ग से सुनीति यादव, यशिका यादव, अग्रिमा, साक्षी तिवारी, आराध्या कनौजिया, लक्ष्मी देवी, तन्वी शर्मा, अदिति मिश्रा, गरिमा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरस्कार वितरण जगदीश कुमार सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक एवं खेल प्रमुख),तथा डॉ अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ, संतोष तिवारी प्रतियोगिता संयोजक के द्वारा किया गया ।
टीम मैनेजर कंचन मिश्रा और कोच श्री आशुतोष सत्यम झा ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्र गुप्त, प्रबंधक डॉ. सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष विजय अजमानी, प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं उप-प्राचार्य डॉ. नमिता गुप्ता ने विजयी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर की उपलब्धियाँ।अंडर-17 बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल में प्रयागराज को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।अंडर-17 बालक वर्ग ने रजत पदक तथा अंडर-14 बालक वर्ग ने कांस्य पदक अर्जित किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी–
अंडर-14 बालिका वर्ग: स्नेहा सोनकर, सरस्वती,अंडर-17 बालिका वर्ग: मन्नत निषाद, वैष्णवी सिंह यादव, वैशाली सिंह, रजनी, सृष्टि सिंह, प्रतिज्ञा पाल,अंडर-14 बालक वर्ग: आयुष अवस्थी, सक्षम पाल, अनुज सिंह यादव,अंडर-17 बालक वर्ग: वैभव पांडे, अंगद द्विवेदी, अंकुर राजपूत, मयंक गुप्ता, प्रशांत यादव,अंडर-19 बालक वर्ग: अनिकेत गौतम, ओमकार मिश्रा का चयन हुआ।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्ता, प्रबंधक जगन्नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह तथा अन्य गणमान्यजनों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।