कानपुर : डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर कानपुर नगर की पुरुष और महिला वर्ग की टीम प्रयागराज स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 18 एवं 19 मई को होने वाली 23बी राज्य जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए ट्रायल के आधार पर चयन 7 मई को एसएएफ(SAF) ग्राउंड ,कालपी रोड अरमांपुर में आयोजित होंगे। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगाl प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का जन्म 2006 से 2009 के मध्य होना चाहिए।
ट्रायल 4 बजे शुरू होंगे। चयन प्रक्रिया में AFI (Athletics Federation of India) वेबसाइट पर पंजीकरण एवं UID नंबर लेना अनिवार्य है। ऑनलाइन एंट्री फीस के साथ करानी होगी l जन्म प्रमाणपत्र नगर निगम के रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु कार्यालय द्वारा जारी हों या जन्म प्रमाण पत्र / सीबीएसई से 10 बी पास प्रमाणपत्र के आधार पर प्रस्तुत करना होगा।
प्रतिभागी इवेंट्स ट्रायल में 100m, 200m, 400m, 800m, 1000m, 1500m, 5000m, 10000m रन के साथ ही 100m/110m Hurdles, Long Jump, High Jump, Pole Vault, Triple Jump एवं Decathlon/Heptathlon जैसी स्पर्धाएं शामिल हैं।
आगामी प्रतियोगिता ट्रायल में सफल रहने वाले खिलाड़ी 18 और 19 मई को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में आयोजित होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्सएसोसिएशन के माध्यम से ही एंट्री लेने पर विचार किया जाएगा l
ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए श्री दिनेश भदौरिया (वरिष्ठ संयुक्त सचिव DAA. 8738927971) और श्री शिव यादव (कोच 995096971) संपर्क कर सकते हैं।
ये जानकारी डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के सचिव नरेश कुमार चौधरी ने दी।
