कानपुर : 21 जून से 23 जून तक आगरा में आयोजित यूपी कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कानपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
सुविज्ञा , प्रेक्षा, दुर्वांक, मानस ने मैच जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया।
सुविज्ञा कुशवाहा ने फर्स्ट राउंड में लखनऊ की अरीशा राजपूत को 3-1से हराया दूसरे दौर में आगरा की अवनी शर्मा को 3_1से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 11 बॉयज में दुर्वांक ने बलिया के उज्जवल पटेल को 3_0 से व दूसरे राउंड में गाजियाबाद के अयान अग्रवाल को तीन एक से हराकर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।प्रेक्षा तिवारी ने अंडर 11 वर्ग में पहला मैच लखनऊ से 3_0 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया दूसरे राउंड में आगरा से मैच होगा।
अन्य खिलाड़ियों में कानपुर के,विहान,देवर्षिका मानस पोपटानी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस अंपायर संजय टंडन प्रतियोगिता के मैच रेफरी है ।साथ ही साहिल श्रीवास्तव चेतन पाठक व अंजलि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में भूमिका निभा रहे हैं। कानपुर टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर, आशीष कपूर, सुनील सिंह, अरुण दुबे ,अविनाश यादव, आशुतोष सत्यम झा, अभिसारिका यादव रवि पोपतानी अनिल सैनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।