- दुरियागंज स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की घोषणा
झांसी : स्टेशन महोत्सव (Station Festival) कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल के खजुराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है | इसी क्रम में झांसी मंडल में प्रमुख स्टेशनो के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 26 दिसंबर को खजूराहो रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव (Khajuraho Station Festival) आयोजित किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा (वर्चुअल माध्यम से) तथा माननीय विधायक श्री अरविंद पटेरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
महोत्सव के दौरान स्टेशन के इतिहास और पुनर्विकास उपरांत स्टेशन का भावी स्वरूप के बारे में जागरूकता बढाने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया | स्टेशन महोत्सव द्वारा खजूराहो रेलवे स्टेशन की स्थापना के समृद्ध इतिहास को याद किया गया | जिसमें स्टेशन को दिनांक 26.12.2008 को यात्रियों हेतु खोले जाने की जानकारी दी गई और इसी उपलक्ष्य में आज 15 वर्ष उपरांत स्टेशन का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान नुक्कड़ नाटक टीम, स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | खजुराहो रेलवे स्टेशन झांसी मंडल का महत्वपूर्ण अंश है, जो की अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हेतु विशेष महत्व रखता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनंद ने बताया रेल नेटवर्क से जुड़ने से क्षेत्र की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त हो रही है तथा औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा को बढावा मिल रहा है | उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के क्रम में अभी हाल ही में दिनांक:29.11.2023 को गाडी सं 04119/04120 खजुराहो-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी दैनिक विशेष मेमू ट्रेन के रूप में झाँसी से खजुराहो के मध्य दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु एक नयी रेल सेवा प्राप्त हुई है l
माननीय सांसद द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि खजुराहो स्टेशन का एक बड़े बजट के साथ पुनर्विकास रेलवे का इस क्षेत्रीय विकास का प्रति समर्पण दर्शाता है | उन्होंने कहा कि क्षेत्रकी जनता को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा निरन्तर प्रयास के चलते दुरियागंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22163/64 खजुराहो — भोपाल महामना तथा गाड़ी संख्या 14115/16 प्रयागराज – अंबेडकर नगर को ठहराव प्रदान किया जा रहा है, शीघ्र ही रेलवे द्वारा इसकी समय-सारणी जारी की जाएगी।
उन्होंने खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास व उच्चीकरण में सम्मिलित प्रमुख विशेषताएं बताते हुए कहा कि खजुराहो स्टेशन का पुनर्विकास रु. 230.86 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी | स्टेशन का पुनर्विकास आगामी 50 साल की संभावित आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जा रहा है | स्टेशन की दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास | जिसमें दोनों तरफ में वृहद पार्किंग स्थल का प्रावधान रहेगा |वर्तमान में उपलब्ध 03 हाई लेवल प्लेटफार्म के स्थान पर 06 हाई लेवल प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे |
स्टेशन पर 16 लिफ्टों के साथ-साथ 18 एस्केलेटर्स की सुविधा उपलब्ध होगी | स्टेशन पर पीक घंटों में 380 के स्थान पर 2290 यात्रियों की वहन क्षमता | स्टेशन पर नए अत्याधुनिक जन सुविधा युक्त,अधिक क्षमता वाले प्रतीक्षालय का प्रावधान | एक बार में 242 यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाला AC लाउन्ज के साथ-साथ 150 यात्रियों की क्षमता वाला नॉन AC लाउन्ज का प्रावधान किया जायेगा | स्टेशन पर 1327 वर्ग मीटर के एयर रूफ कोन्कौर्से में कमर्शियल एक्टिविटीज की सुविधाएं |
लगभग 600 KWP के सोलर पैनल के माध्यम से स्टेशन को ऊर्जा प्रदान की जाएगी | यात्रियों को गाड़ियों के समय से सम्बंधित सूचना प्रदान करने हेतु 02 बड़ी वीडियो वाल का प्रावधान | भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉवर चार्जिंग पॉइंट का प्रावधान | रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान |अप्रोच सड़क का चौडीकरण | स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला। स्टेशन को दिव्यांगजन की सुगमता के दृष्टिगत विकसित किया जायेगा | इतिहास की धरोहर को संजोय भावी स्वरुप के साथ साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा नया पुनार्विक्सित खजुराहो स्टेशन |
खजूराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनंद तथा मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक श्री प्रदीप सुडेले द्वारा किया गया। इस दौरानअपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर डी मौर्य, स्टेशन प्रबंधक खजुराहो मान सिंह मीणा, सहायक मंडल सिग्नल एवम टेलीकॉम इंजीनियर अमरेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक स्वतंत्र पाटकर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राघवेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ खंड अभियन्ता (कार्य) दीपक चतुर्वेदी आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।