कानपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती के आहवान पर कानपुर में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त को दूसरे दिन का शुभारंभ ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ राखी सिंह ने मेजर ध्यान चंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इसके बाद आज बैडमिंटन प्रतियोगिता तथा रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के बच्चो ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलेगा जिसमे अनेक खेलों आयोजन किया जायेगा । इस मौके पर संयोजक प्रदीप यादव,कराटे कोच पूनम गुप्ता, ताइक्वांडो कोच नीरज सिंह ,खेल शिक्षक खेल सतेंद्र नाथ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।