कानपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण किया। इनमें से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन और 21,520 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास सम्मलित हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश के 73 स्टेशनों (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) का शिलान्या, गोमती नगर स्टेशन का राष्ट्र को समर्पण और 267 आरओबी/आरयूबी भी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
कानपुर अनवरगंज: इसी क्रम में कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/V श्री आयुष सहित अन्य अधीकारीगण सदस्य SCC, ZRUCC एवं DRUCC, सम्मानित अतिथिगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण सम्मानित नगरवासी उपस्थिर रहे|
इस अवसर पर श्री सत्यदेव पचौरी, माननीय सांसद, कानपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने कानपुर वासियों को दो और अमृत स्टेशनों की सौगात दी है| अब हमारे कानपुर में तीन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन और कानपुर सेन्ट्रल का री डेवलपमेंट के अंतर्गत विकास किया जा रहा है| यह हम सभी के लिए गर्व की बात है| उन्होंने आगे बताया की लगभग 16.3 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा, माडर्न सुविधाओं से युक्त स्टेशन से सभी लोगों को सुविधा होगी, उन्होंने यह भी बताया की स्टेशन के विकास के क्रम में दिव्यन्गजनों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है । स्टेशन का विकास क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया|
कानपुर गोविन्दपुरी : इसी क्रम में गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में श्री राकेश सचान, माननीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, उत्तर प्रदेश ,सुश्री स्वप्निल वरुण,जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर, श्रीमती नीरज रानी जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात,सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे, इस अवसर पर श्री आशुतोष सिंह, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, कानपुर द्वारा माननीयों तथा गणमान्य व्यक्तियों का शाल और प्लांटर देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश सचान, माननीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गनिर्देशन में कानपुर क्षेत्र के वासियों को निरंतर लाभ मिल रहा है|
इन्होने आगे कहा की रेलवे स्टेशनों के अत्याधुनिक बनाने के साथ ही उस क्षेत्र का भी विकास होता है और अब को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, इससे कानपुरवासियों को स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ साथ और अधिक व्यापारिक लाभ भी मिलेगा| कानपुर वासियों को अमृत स्टेशनों की सौगात दी है| यह हम सभी के लिए गर्व की बात है| उन्होंने आगे बताया की लगभग 21.14 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास रहोगा, माडर्न सुविधाओं से युक्त स्टेशन से सभी लोगों को सुविधा होगी, उन्होंने यह भी बताया की स्टेशन के विकास के क्रम में दिव्यन्गजनों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है ।
इस अवसर पर सांकृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, कानपुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान, ZRUCC, DRUCC, SRUCC , रेल अधिकारियों,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार , अधिवक्ता,स्कूली बच्चे, एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपश्थित थे। नये नामित स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के बीच खास उत्साह रहा।
इससे क्रम में प्रयागराज मंडल के लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 स्टेशनों एवं 65 आरओबी/आरयूबी को मिलाकर उत्तर मध्य रेलवे के कुल 27 स्टेशनों और 189 आरओबी/आरयूबी का शिलान्यास/ उद्घाटन/ राष्ट्र को समर्पण भी किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे । इस योजना के तहत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र (10.40 करोड़ रुपये), चुनार (19.09 करोड़ रुपये), मिर्जापुर (34.25 करोड़ रुपये), मानिकपुर (27.73 करोड़ रुपये), गोविन्दपुरी (21.14 करोड़ रुपये), कानपुर अनवरगंज (16.3 करोड़ रुपये), मैनपुरी (8.6 करोड़ रुपये), शिकोहाबाद (12.7 करोड़ रुपये), फिरोजाबाद (14.54 करोड़ रुपये), खुर्जा (18.10 करोड़ रुपये) सम्मिलित हैं।