मोहाली (पंजाब) : अगर इरादे मजबूत होते हैं तो कोई भी मंजिल या रास्ता मुश्किल नहीं होता है। कड़ी मेहनत और लगन के साथ किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पंजाब के मोहाली शहर में रहने वाली रजनीत कौर गरचा ने। वर्तमान समय में पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक खाद्य आपूर्ति के पद पर कार्यरत रजनीत कौर ने घर और परिवार को संभालने के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना नाम कमाया है। आफिस के साथ-साथ वह अपने पति और छह वर्ष की बेटी का भी पूरा ख्याल रखती हैं।
विशेष बातचीत में रजनीत कौर ने बताया कि वर्ष 2023 में इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतकर उन्होंने अपनी योग्यता साबित की। इसके बाद इसी वर्ष यानी 2024 में भी इस खिताब पर दोबारा कब्जा किया। इसके अलावा वर्ष 2023 में पंजाब पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।
अपनी सफलता का क्रम जारी रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा आयोजित खेदान वतन पंजाब दियां स्पर्धा के अंतर्गत पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 57 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर अपना नाम रोशन किया। युवाओं खासतौर पर लड़कियों को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि जीवन में अगर कुछ भी बनना है तो सबसे पहले आपका स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इसलिए अनिवार्य रूप से संतुलित भोजन करने के साथ ही नियमित एक्सरसाइज और पैदल यानी सुबह जरूर टहलें जरूर। ऐसा करने से आप तनावमुक्त होकर हर काम को आसानी से कर सकेंगे।