बरेली 30 जनवरी (Railway) : इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मथुरा छावनी रेलखण्ड पर स्थित सिकन्द्रराव-रति का नगला रेलवे स्टेशनों के बीच 26 दिसंबर, 2023 को विपिन कुमार, ट्रैकमैंटेनर-।। (कीमैन) कि.मी. 283ध्15-16 बीट पर कार्यरत थे। डियूटी के दौरान उन्होंने देखा कि एक रेल वेल्ड क्रैक हो गया है। उन्होंने तत्काल रेलपथ पर पटाखे लगाकर संरक्षा सुनिश्चित कर सीनियर सेक्शन इंजीनियर-रेलपथ-हाथरस सिटी एवं स्टेशन मास्टर को सूचित किया। साथ ही संरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए रेल यातायात का संचालन भी सुनिश्चित किया।
कीमैन विपिन कुमार की सूझबूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से हो सका। उनकी कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा, जागरूकता, कर्मठता और सतर्कता को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।