द्वितीय ब्रह्मचारिणी : माता ब्रह्मचारिणी की पूजा पाठ और पूजा विधि के विषय मै विस्तृत जानकारी दे रहे है प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परमपूज्य गुरूदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोधसंस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250
💥मां का चोला (सफेद) भोग. मिश्री, चीनी ,पंचामृत ,शुभ रंग(हरा) लौंग इलायची सुपारी सात पान के पत्ते ,मिश्री इन सब को दान करने से पूजा करने वाले की आयु बढ़ती है*
🌻चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया बुधवार भरणी नक्षत्र ,विषकुम्भ योग और बालव करण के शुभ संयोग मै 10 अप्रैल 2024 को मां दुर्गा की दूसरी शक्ति मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप ही मां ब्रह्मचारिणी है यहॉ ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या है ब्रह्मचारिणी अर्थात तप का आचरण करने वाली ब्रह्मा जी की शक्ति होने से मां का यह स्वरूप ब्रह्मचारिणी नाम से लोक प्रसिद्ध हुआ इनका उद्भव ब्रह्मा जी के कमंडल से माना जाता है ब्रह्मा जी सृष्टि के सृजक हैं माता ब्रह्मचारिणी उनकी शक्ति हैं ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्गमय एवं अत्यंत भव्य है जब मानस पुत्रों से सृष्टि का विस्तार नहीं हो सका तो ब्रह्मा जी की इसी शक्ति ने सृष्टि का विस्तार किया इसी कारण स्त्री को सृष्टि का कारक माना गया है देवी ब्रह्मचारिणी भक्ति ,ज्ञान, वैराग्य औरध्यान की अधिष्ठात्री है.इनकेएक हाथ में कमंडल औरदूसरे मै रुद्राक्ष की माला है करमाला स्फटिकऔर ध्यान योग नवरात्रि की दूसरी अधिष्ठापन शक्ति है मां दुर्गा के उपासक इस दिन जितना ध्यान करेंगे उतना ही उन्हें श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा नारदजी के उपदेश से भगवान शंकर जी को प्राप्त करने के लिए अत्यंत कठिन तपस्या की थी इन्होंने इसी तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया इसदिन साधक का मन स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होता है इस चक्र में अवस्थित मन वाला योगी माता की कृपा और भक्ति प्राप्त करता है,*
♦मंत्र -या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यैनमो नमः
🍁प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरू रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़यूपी .WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250