अलीगढ़ : श्री हनुमान जन्मोत्सव (Shri Hanuman Janmotsav) के पूजा पाठ, पूजा विधि और उनके विषय में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं प्रसिद्ध(ज्योतिषाचार्य )परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा (अध्यक्ष ) श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250
🌻चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन गुरुवार चित्रा नक्षत्र वरियान योग विष्टी करण के सुखद संयोग मे 23 अप्रैल 2024 को ही श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, पूर्णिमा तिथि 22 अप्रैल 2024 दिन बुधवार कि रात्रि 03:26 से 23 अप्रैल दिन गुरुवार की रात्रि 05:18 तक पूर्णिमा तिथि मान्य रहेगी अतः 23 अप्रैल दिन गुरुवार को ही श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा इसी दिन प्रभु श्रीराम जी के अनन्य सेवक(भक्त ) पवन पुत्र श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था हनुमान जी ने हीं सभी नव ग्रहों को रावण की गुलामी से मुक्ति दिलाई थी अतः सभी नग्रहों का वरदान हैकिजो भीभक्त हनुमान जी की पूजा पाठ अर्चना करेंगा उसे किसी ग्रह की शांति की आवश्यकता नहीं है. प्रभु के स्मरण(पूजा करने)से मनुष्य,(भक्त सेवक)में बुद्धि ,बल ,यश ,धैर्य ,निर्भरता, आरोग्यता, विवेक, और वाक्पटुता आदि विशेष गुणों का विकास होता है प्रभु के प्रसन्न होने पर भक्तों पर आठो सिद्धियांअणिमा, महिमा, , गरिमा लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य ,ईशित्व और वशित्व और नौ निधियों पदमनिधि, महापदम निधि ,नील निधि, मुकुंद निधि, नंद निधि, स्मारक निधि ,कच्छप निधि, शंख निधि ,खर्व निधि,स्मारक निधि इन सभी की कृपा बनी रहती है वर्ष में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है पहली चैत्र मास की पूर्णिमाको दूसरी कार्तिक मास की चतुर्दशी को ,जिन लोगों पर वर्तमान में ( मकर, कुम्भ और मीन राशियों) शनि की कुटिल साढ़ेसाती चल रही है अतःउन लोगों को प्रभु की विशेष रूप से पूजा पाठ (अनुनय-विनय) अवश्यही करना चाहिए इसके लिए यह आवश्यक नहीं है किआप केवल मंदिर जाकर ही पूजा पाठ करें उसी का लाभआपको प्राप्त होगा, आपको वहॉ शांति व नियमबद्ध तरीके (संतुष्टिव एकाग्रता) से पूजा नहीं हो सकती है अतःआप यथेष्ट(पूर्ण) लाभ प्राप्ति हेतु घर पर ही पूजा पाठ, हवन यज्ञ ,अनुष्ठान करें क्योंकि पैसा, धन दौलत ,समय खर्च करके लंबी लाइनों में लगकर आप धक्का-मुक्की खाकरआप अपने इष्टदेव प्रभु पर न तो प्रसाद चढ़ा पाएंगे ,ना हनुमान चालीसा पढ़ पाएंगे ,ना सुंदरकांड का पाठ कर पाओगे, ना धूप बत्ती दीपक जला पाओगे बस केवल ,दो मिनट से भी कम समय में आप को प्रभुके सामनेसे हटा दिया जाएगा, तो मेराआपसे विनम्र निवेदन है कि आप घर पर ही आस्थाविश्वास के साथ पूरे परिवार, इष्ट -मित्रों सहित पूजा पाठ ,हनुमान चालीसा, बजरंग बाण ,सुंदरकांड का पाठ करें जिससे आपको हर प्रकार की संतुष्टि मिलेगी इसका प्रत्यक्ष (पूर्ण)लाभ भी आप को100%प्राप्त होगा
🌹ऐसे करें प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा पाठ
🌟हनुमान जी को चमेली या तिल के तेल से युक्त चोला पसंद है अतः सिंदूर मेंतिलयाचमेली के तेल का प्रयोग अत्यंत शुभ रहेगा
* 🌟यज्ञोपवीत ,लाल लगोट, चमेली की माला प्रभु को अर्पण करें इससे प्रभु बहुत प्रसन्न होते हैं
🌟 श्री हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हनुमानजी के आगे चमेली या तिल के तेल का दीपक पूरे दिन अपनी विशेष मनोकामना इच्छा पूर्ति हेतु जलाएं उससेआपकी मनोकामनाएं अवशय हीपूरी होगी
🌟 हनुमान चालीसा, बजरंग बाण ,सुंदरकांड का पाठ करें या सुन लेआपको एक बराबर ही लाभ प्राप्त होगा
🌟 श्री हनुमान चालीसा सुंदरकांड की पुस्तकें ,प्रभु श्री राम हनुमान जी के सुंदर चित्र कैलेंडर बांटे
🌟 गरीबों को भोजन बंदरों को चने केले खिलाए
💥पूजा पाठ की विधि
🏵जिस मूर्ति को दीपावली पूजन के दिन घर लाते हैं हनुमान जी की उस पर चोला चढ़ाने का पूजा पाठ करने से भक्तों को सौ प्रतिशत अधिक लाभ व पुण्य फल की प्राप्ति होती है क्योंकि वह मूर्ति वर्षभर घर दुकान या ऑफिस में आपके पास होती है व केवल आप या आपका परिवार ही उस पर पूजा पाठ करता है अतः मूर्ति की शक्ति और ताकत छय(बेकार )नहीं होती बल्किउसका प्रतिशत बढ़ जाता है अतः आप लोगों से विनम्र निवेदन हैकिआप स्वयं घर का मालिक या उसका बड़ा पुत्र इस पर सिंदूर में चमेली या तिल का तेल मिलाकर उसपरचांदी का वर्क लगा कर चोला चढ़ाएं, भोग प्रसाद चढ़ाएं उसके पश्चात हनुमान चालीसा ,बजरंग बाण, सुंदरकांड का पाठ मयपरिवार सहित करें इससे आपको शत प्रतिशत लाभ प्राप्त होगा*
💐श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पं.हृदय रंजन शर्मा की ओर से आप सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
💥 प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूज्य गुरुदेव पंडित ह्रदयरंजन शर्मा (अध्यक्ष )श्री गुरु ज्योतिष शोधसंस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी WhatsApp नंबर-9756402981,7500048250