नई दिल्ली: विश्व कप (World cup 2023) जैसे-जैस करीब आ रहा है क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की भविष्यवाणी भी सामने आ रही है। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने भारत के फाइनल में खेलने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने दूसरी टीम का भी नाम लिया है। क्रिस गेल ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान यह बात कई। उन्होंने कहा भारतीय टीम को स्वदेशी कंडीशन का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी फाइनलिस्ट टीम के लिए पाकिस्तान पर भरोषा जताया है।
विश्व कप 2023 के भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें मजबूत नजर आ रहीं। दोनों टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा है।
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सात बार भिड़ंत हो चुकी है। हर बार पाकिस्तान को मात खानी पड़ी। दोनों टीमें अब आठवीं बार भिड़ने जा रही है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला हुआ था। जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी असहाय नजर आए। इसके बावजूद बाबर आजम के अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम लय में नजर आ रही है। वह कभी भी बाजी पलट सकती है।