नई दिल्ली (World Cup 2023 Rules) : विश्व कप 2023 बहुत खास होने वाला है। पिछले 12 विश्व कप से ये किस तरह से अलग है और कौन-कौन नये नियम लाए गए हैं। यह जान लें तो मैच देखने का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा।
इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें आठ टीमों भारत, पाकिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान पहले से तय था। दो टीमों श्रीलंका और नीदरलैंड क्वालिफिकेशन से स्थान पक्का किया। निराशाजनक ये रहा कि दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।
इस बार टूर्नामेंट को किसी ग्रुप में नहीं बांटा गया है। पहला चरण राउंड-राॅबिन से होगा। जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जिस वजह से 45 मैच होंगे। पहला चरण 5 अक्टूबर से चलकर 12 नवंबर तक चलेगा।
शीर्ष चार टीमें नाॅक आउट स्टेज या सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी। पहले और चौथे नंबर की टीम 15 नवंबर को मुंबई में खेलेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम 16 नवंबर को कोलकाता में भिड़ेगी। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।
सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की वजह से जहां मैच रुका था वहीं से आगे खेला जाएगा।
राउंड रोबिन के सभी मैच सुबह 10ः30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं नाकआउट व फाइनल मैच दिन-रात के होंगे, जो दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे।
अब बात करते हैं नियमों में तीन बड़े बदलाव को स्कोर कार्ड को प्रभावित करेगा।
- 70 मीटर से छोटी नहीं होगी बाउंड्री। भारत में कुछ ऐसे स्टेडियम हैं जहां बाउंड्री छोटी हैं, जिससे चैकों-छक्कों की बारिश होती है। अब बाउंड्री 70 मीटर से कम नहीं हो सकती। तो बल्लेबाजों का शाॅट लगाने के लिए अधिक दम लगाना होगा।
- साफट सिग्नल नियम भी हटाया गया – वल्र्ड का से पहले अंपायरिंग के लिए भी नियम के बदलाव किया गया है। आईसीसी ने साॅफट संग्नल नियम को खत्म कर दिया है। साफट सिंग्नल नियम में यदि अंपायर किसी विकेट के लिए र्थ अंपायर की मदद लेना चाहता है तो उसे पहले दूसरे अंपायर से बातचीत करने के बाद अपना फैसला र्थड अंपायर को देना पड़ता है। ऐसे यदि थर्ड अंपायर भी उस विकेट को अच्छी तरह से परखने में नाकायाब होता है, तो गाउंड में बताए गए अंपायर का फैसला ही माना जाएगा। इससे काफी विवाद होता था। जून में इस नियम को खत्म कर दिया गया। अब फंसे हुए विकेट का फैसला थर्ड अंपायर द्वारा ही फुटज के आधार पर लिया जाएगा।
- बाउंड्री काउंट नियम भी खत्म- अब नाकआउट चरण के मुकाबलों में मैच टाई होने की स्थिति में फैसला सुपर ओवर से ही होगा। सुपर ओवर भी टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर होगा। यह क्रम परिणाम आने तक चलेगा। याद करिए 2019 वल्र्ड कप फाइनल का फाइनल । जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच और सुपर ओवर टाई हो गया थ। और बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता बनाया गया था।