🏵18 सितंबर 2023 को सुहागिन स्त्रियों को (पति-पत्नी )में बढ़ाना है प्यार और विवाह योग्य कुवांरी कन्याओं को सुयोग्य वर हेतु , विशेष व्रत -पूजापाठ अवशय ही करनी चाहिए जिससे मिले उन्हें हर प्रकार की संतुष्टि और लाभ तो आइए आज आपको हरतालिका तीज पर कुछ कारगर ,चमत्कारिक ,गारंटी से लाभ देने वाले उपायों के विषय में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500049250
🌻भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 18 सितंबर 2023 सोमवार को हरतालिका तीज व्रत है। पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य लाभ और अच्छे वर की चाहत रखने वाली महिलाएं व विवाह योग्य कुंवारी कन्यायें अपने सुयोग्य वर हेतु हरतालिका तीज (गौरी तृतीया) का व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वतीऔर गणेश जी की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं। इस दिन खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मां पार्वती कोअवशय ही प्रसन्न करना चाहिए व प्रभु पर पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ व्रत पूजा पाठ करना चाहिए तब ही उस पूजा पता है या व्रत का पूर्ण लाभ व संतुष्टि प्राप्त होती है केवल दिखावे के लिए या प्रदर्शन करने हेतु कोई पूजा पाठ या व्रत ना रखें उससे आपको तो आपकीआगे आने वाली पिडी को अत्यंत हानि व नुकसान होगा
🍁चावल की खीर बनाकर मां पार्वती को भोग लगाएं। इसके बाद पति बैठकर खीर खाएं। पत्नी अगले दिन उपवास खोलने पर खाएं
🌸हरितालिका तीज व्रत (गौरी तृतीया व्रत)पर करने वाले कुछ अत्यंत कारगर ,चमत्कारी उपाय
🍁11 नवविवाहिताओं को सुहाग की पिटारी भेंट करें। इसमें पूरा 16 श्रृंगार होना चाहिए
🌟 5 बुजुर्ग सुहागन को साड़ी और बिछिया दें। जोड़े से पैर छुएं
💥सुबह जल्दी उठकर स्नान कर शिव-पार्वती के मंदिर जाएं। मंदिर में शिव-पार्वती को लाल गुलाब अर्पित करें
🌺 भगवान शिव और नंदीगण को शहद चढ़ाएं
🔥 माता पार्वती को चुनरी और नथ अपने हाथों से पहनाएं
🌻 इस दिन पति शुभ मुहूर्त में पत्नी की अपने हाथों से मांग भरें। और बिछिया-पायल भी खुद पहनाएं। इससे पति-पत्नी में प्रेम प्रगाढ़ होता है
🌸हरतालिका तीज पर गणेश मंदिर में सूखे मालपुए अर्पित करने से भी दांपत्य जीवन में रस घुलता है
💐इस दिन पत्नी अपने हाथों से पान का बीड़ा लगाकर शिव जी को चढ़ाएं और फिर पति को दें। इससे भी प्रेम रस बढ़ता है
⭐गुड़ के 11 लड्डू मां पार्वती को चढ़ाएं और अगले दिन श्री गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना के बाद खाएं
💥मनपसंद पति की कामना है तो इनमें से कुछ उपाय कुंवारी लड़की भी सुविधानुसार चुन सकती है
🌞प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250