– 27 से शुरू होगी काउंसलिंग, कुल 3,31,193 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 3,31,174 उत्तीर्ण
Lucknow : पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम सोमवार शाम को घोषित (Polytechnic Entrance Exam Result Declared) कर दिया गया है। जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों कुल 18 छात्रों ने सर्वोच्च अंक हासिल किया है, इनमें से एक छात्र बिहार का है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का परीक्षा का परिणाम परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से परीक्षा परिणाम एवं स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3118341154143228″ crossorigin=”anonymous”>
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलिटैक्निक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा 5 जून से 13 जून के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति से सम्पन्न करायी गयी थी। जिसमें अभ्यर्थियों ने कुल कुल 19 ग्रुपों में आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए। प्रवेश परीक्षा में कुल 3,31,193 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु अर्ह पाए गए हैं।काउन्सिलिंग प्रक्रिया 27 जून से आरंभ हो रही है जो आगामी 14 अगस्त तक कुल 5 चरणों में सम्पन्न होगी।