कानपुर। दि चिन्टल्स स्कूल, कल्याणपुर में 26 व 27 अगस्त को आयोजित KSS टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम चैंपियनशिप तथा एकल वर्ग के खिताब अपने नाम किए।

टीम चैंपियनशिप परिणाम
बालक वर्ग
विजेता: सर पद्मपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर (SPSEC)
उपविजेता: DPS आज़ाद नगर
द्वितीय उपविजेता: GD गोयंका एवं DPS कल्याणपुर
बालिका वर्ग
विजेता: DPS आज़ाद नगर
उपविजेता: सर पद्मपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर (SPSEC)
द्वितीय उपविजेता: GD गोयंका एवं DPS कल्याणपुर
एकल बालक वर्ग
प्रथम सेमीफाइनल: दक्ष खंडेलवाल (SPSEC) ने अगस्त एन एल के को 11-5, 11-3, 11-7 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल: अंशुमन दहिया डी पी एस आजाद नगर ने आदित्य सिंह सनातन धर्म को 11-7, 11-4, 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फ़ाइनल: दक्ष खंडेलवाल (SPSEC) ने अंशुमन दहिया डी पी एस आजाद नगर को 11-8, 11-7, 11-10 से पराजित कर खिताब जीता।
बालिका वर्ग
प्रथम सेमीफाइनल: अबाना लायल डी पी एस आजाद नगर ने कात्यायनी सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को 11-2, 11-4, 11-8 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल: सुविग्या कुशवाहा (जय नारायण विद्या मंदिर) ने कावी शाह सर पदमपत सिंघानिया को 6-11, 11-5, 4-11, 13-11, 11-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका एकल फ़ाइनल: सुविज्ञा कुशवाहा जयनारायण विद्या मंदिर ने अबाना लायल डी पी एस आजाद नगर को 11-5, 11-6, 11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजिव पाठक (अध्यक्ष, UPTTA) उपस्थित रहे। इसके दौरान डायरेक्टर: सुश्री कविशा खुराना विज, प्रधानाचार्या: सुश्री स्मिता धवन ,उप-प्रधानाचार्य: श्री सौरभ सिंह, मुख्य रेफरी: संजय टंडन, शुभम कुमार, अनिल वर्मा, आशुतोष सत्यम झा, रोहित कश्यप, अमित नारंग एवं तमन्ना शर्मा आदि मौजूद रहे।