- खिलाड़ियों के दमदार खेल ने जीत लिया दर्शकों का दिल
kanpur । कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं द स्पोर्ट्स हब के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्टैग-टीएसएच 4th यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को एक ओर जहां रोमांचक मुकाबले खेले गए, वहीं दूसरी ओर भव्य पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कुमार विनीत (IAS, Vice President UPTTA), विशिष्ट अतिथि अरुण बनर्जी (Ex. Secretary TTFI), अध्यक्ष श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, UPTTA), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती गीता टंडन, एन.के. लाहिरी (Competition Manager, TTFI) तथा आयोजन सचिव श्री संजय टंडन (सचिव, KTTA) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सुनील सिंह, अनिल गुप्ता एवं अजय मेहरोत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी –
शिवम पाल (कानपुर)
अभिषेक सिंह (कानपुर)
हिमांशु सिंह चौहान (लखनऊ)
को सम्मानित किया गया।
शनिवार को खेले गए विभिन्न वर्गों के प्री-क्वार्टर, क्वार्टर और सेमीफाइनल में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
यूथ ब्वॉयज़ (अंडर-19)
गर्व सिंघला (गाज़ियाबाद) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 11-8, 11-7, 11-8 से परास्त किया।
शिवम चौरसिया (सीतापुर) ने अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज) को 11-6, 11-9, 11-9 से मात दी।
श्री सरस्वती (आगरा) ने चित्रांश शाक्य (कानपुर) को 8-11, 11-7, 11-7, 11-7 से हराया।
अद्वित गुप्ता (कानपुर), युवान पांडेय (गाज़ियाबाद), अरव राठी (गाज़ियाबाद), अरनव पंवार (गाज़ियाबाद), अनयज वर्मा (इटावा) एवं मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने भी जीत दर्ज कर अगले दौर में स्थान पक्का किया।
जूनियर गर्ल्स (अंडर-17)
याशिका तिवारी (गाज़ियाबाद) ने श्रेय कुकरेती (गाज़ियाबाद) को 3-2 के कड़े संघर्ष में हराया।
अंशिका मिश्रा (आगरा) ने आयुषी सिंघल (गाज़ियाबाद) को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सोनम सिंह (वाराणसी) ने स्वास्ति चंद्रा (लखनऊ) को परास्त किया।
पहल गुप्ता (आगरा), अनोखी केशरी (वाराणसी), आवनी कौल (गाज़ियाबाद), प्रेक्षा तिवारी (कानपुर) एवं समृद्धि शर्मा (गाज़ियाबाद) विजयी रहीं।
सब-जूनियर ब्वॉयज़ (अंडर-15)
शौर्य गोयल (लखनऊ) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 8-11, 11-9, 4-11, 11-7, 11-3 से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचे।
लक्ष्य कुमार (लखनऊ), अर्णव ठाकुर (गाज़ियाबाद) और मनीत भट्ट (गाज़ियाबाद) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
सेमीफाइनल में शौर्य गोयल ने मनीत भट्ट को 11-5, 11-8, 11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर-15)
अनोखी केशरी (वाराणसी) ने श्रेय कुकरेती (गाज़ियाबाद) को 11-7, 11-5, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने शालिनी देवी (प्रयागराज) को पराजित किया।
पहल गुप्ता (आगरा), स्वास्ति चंद्रा (लखनऊ) और इनाया (आगरा) का खेल भी उल्लेखनीय रहा।
होप्स ब्वॉयज़ (अंडर-11)
अर्यवीर बोहरा (गाज़ियाबाद) ने अद्वित अग्रवाल (गाज़ियाबाद) को 3-1 से हराया।
प्रणीत अग्रवाल (लखनऊ) ने अपारजित सिंह (कानपुर) को कड़े संघर्ष में 5-11, 11-8, 9-11, 11-5, 11-7 से मात दी।
फाइनल में कविश गोयल (मथुरा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
होप्स गर्ल्स (अंडर-11)
अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने शुभि पराशर (आगरा) को हराया।
मेदुरा सिंह (लखनऊ), प्रेक्षा तिवारी (कानपुर) और वेदांशी पोद्दार (आगरा) ने भी शानदार प्रदर्शन किया