कानपुर, सितम्बर 2025। जय नारायण विद्या मंदिर, विकास नगर की कक्षा 12 की छात्रा सुविज्ञा कुशवाहा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया है। 25 से 28 सितम्बर तक भागलपुर (बिहार) में आयोजित विद्या भारती राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सुविज्ञा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में उत्तर क्षेत्र (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश) पर 3-1 से विजय दिलाई। इस प्रदर्शन के आधार पर सुविज्ञा का चयन दूसरी बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय विद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता में उन्हें अंडर-19 बालिका वर्ग की कप्तानी का दायित्व सौंपा गया था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
सुविज्ञा की उपलब्धियाँ
विद्या भारती अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तीसरी बार चयनित
एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
ओपन नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग
अंडर-17 और अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता
इसी माह आगरा में हुई प्रदेशीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालिका युगल में स्वर्ण पदक
सम्मान और शुभकामनाएँ
विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्र गुप्त,प्रबंधक डॉ. सुनील मिश्रा, कोषाध्यक्ष विजय अजमानी,प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्य डॉ. नमिता गुप्ता और आशुतोष सत्यम झा , अंशुमान तिवारी ने सुविज्ञा को बधाई देते हुए उन्हें ट्रैकसूट और शील्ड भेंट की।
इसके अतिरिक्त, कानपुर टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी संजीव पाठक, संजय टंडन, सुनील सिंह तथा कोच अभिसारिका यादव और अविनाश यादव ने भी उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय परिवार ने सुविज्ञा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वह आगे भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहर और विद्यालय का नाम रोशन करती रहेंगी।