- कई बार दमदार प्रदर्शन से ओवरऑल बन चुकी हैं करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) बिकनी चैंपियन
- कहा-कड़ी मेहनत और लगन से ही मिलती है सफलता
Kanpur : अगर इंसान एक बार कुछ भी करने को ठान ले तो जीवन में वह कुछ कर सकता है और इस मामले में वर्तमान समय में लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है मशहूर फिटनेस मॉडल (Fitness Model), फिजियो (Physio), जिम ट्रेनर एक्सपर्ट (Gym trainer expert) व कोच (Coach) करिश्मा अरोड़ा ने।
करिश्मा अरोड़ा ने अपने इरादे तभी जता दिए थे जब उन्होंने दिल्ली की सबसे पहली फिटनेस मॉडल का खिताब अपने नाम किया। लगातार कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने लगातार मुकाम हासिल किए।
तीन बार मिस इंडिया फिजिक और 2014 में मिस नार्थ इंडिया का खिताब जीतने वाली ब्रांड एथलीट करिश्मा अरोड़ा एमटीवी रोडीज की सेमीफाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। दिन-रात कड़ी मेहनत करने के कारण ही करिश्मा आरोड़ा फिटनेस मॉडलिंग की दुनिया में एक चमकता सितारा हैं।
विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि अब कोई भी क्षेत्र हो, उसमें लड़कियां कड़ी चुनौती पेश कर रही हैं। इसीलिए बॉडी बिल्डिंग में भी लड़कियों ने अपनी एक विशेष पहचान बना ली है। मजबूत दृढ़ इरादों के साथ कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलती है।