वृषभ राशि का वर्ष राशिफल 2024 : डॉ. रोशनी टाक, प्रसिद्ध ज्योतिषी, जयपुर, राजस्थान
कहते है की जीवन है तो मेहनत तो करते ही रहना होगा। इसलिए यह सिद्ध करने के लिए भगवान भी समय समय पर धरती पर आए हैं और हमारे लिए ये उदाहरण सिद्ध किए हैं। की मेहनत से सब कुछ बदला जा सकता है। तो ये वर्ष 2024 आपके मेहनत वाला ही रहेगा। यदि आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आप सब कुछ पा लेंगे ये बात और है की अब तक आपको अल्प मेहनत से ही सब कुछ मिल जाता था।
आइए विस्तार से जानते हैं।
यदि आप नौकरी करते हैं तो इस वर्ष आपको आपके सही और अच्छे काम को बेहतर बनाने व दिखाने में भी थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आपको किसी भी शॉर्ट कट या किसी के बहकावे में आने से बचना चाहिए। और संजीदा होकर अपने काम को निरंतर करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपके आला वरिष्ठ अधिकारी व सहयोगी भी आपका साथ देंगे, आपका सहयोग करेंगे। आपको इस वर्ष विदेश यात्रा करने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। और यदि आप व्यापारी है तो भी यही रूल आपको फॉलो करना है की मेहनत आपको जी तोड़ करनी है और इस वर्ष बिजनेस में यात्राएं काफी हो सकती है लेकिन वो आपके लिए लाभप्रद रहेगी।
स्वास्थ्य:
अब जैसा मैंने कहा की अब तक आपको कभी इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ी थी और अचानक से इतनी मेहनत करनी पड़ेगी तो वर्ष के शिरूवात में आपको कुछ तकलीफ़ हो सकती है लेकिन साल के मध्य तक आते आते आप ये गुण भी भली भांती सीख जायेंगे और आपका स्वास्थ अच्छे से संभाल लेंगे। बस अपने खान पान का ध्यान रखें।
परिवार:
इस वर्ष आपको आपके पूरे परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपके पिता जी से भी आपके रिश्ते बहुत मधुर होंगे वहीं दूसरी ओर आपके भाई बहन से भी आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। पूरे परिवार में खुशियां बनी रहेंगी, सबके साथ में घूमने का भी मौका मिलेगा, किसी मांगलिक कार्य या आयोजन की भी संभावना बनेगी।
प्यार:
यदि आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपकी शादी हो सकती है अपने मन पसन्द पार्टनर के साथ। प्रेम में कोई मन मुटाव चल रहा था तो अब वह दूर होगा, रिश्ते में मजबूती आएगी साथ में अच्छा समय भी व्यतीत कर पाएंगे।
लेकिन वहीं यदि आप विवाहित हैं तो आपके पार्टनर से गलतफहमी के चलते कुछ परेशानियां आ सकती है इसलिए संयम से काम ले, किसी के बहकावे में न आए और बैठ कर चीजों को सुलझाए। बात करने से बात बन जाति है।
वर्ष राशी शुक्र का प्रधिनित्वा करती है तो पूरे वर्ष आप एक छोटा सा उपाय करते रहे। एक खोपरा (सूखे नारियल) में आटा, बुरा व सफेद तिल मिलाकर भर दे और किसी भी पेड़ के नीचे चीटियो के लिए दबा दे।