गंभीर बच्ची हैलट अस्पताल में भर्ती, परिजनों के साथ बच्ची को अस्पताल ले गया आरोपी, फिर फरार हुआ
Kanpur। घाटमपुर कस्बा निवासी एक युवक ने मंगलवार रात घर के सामने रहने वाली छह साल की बच्ची को बहाने से सूनसान क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म किया और शोर मचाने पर मुंह में पत्ते ठूंस दिए। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या की नीयत से उसके सिर पर ईंट से कई वार किए और मरा समझकर भाग गया। काफी देर बाद परिवार वालों ने बच्ची को खोजना शुरू किया तो आरोपी खुद ही बच्ची को उठाकर ले आया और बोला कि झाड़ी में मजार के पीछे घायल पड़ी थी। वह परिजनों के साथ बच्ची को अस्पताल भी ले गया और फिर भाग निकला। गंभीर हालत में बच्ची को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3118341154143228″ crossorigin=”anonymous”>
आरोपी को उसके ताऊ ने गोद ले रखा है। ताऊ ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे वह चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्ची (6) को अपने साथ ले गया और गांव के बाहर स्थित मजार के पीछे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची चीखी तो आरोपी ने उसके मुंह में घास-फूस और पत्ते ठूंस दिए। दुष्कर्म के बाद उसने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए और वहां से भाग निकला। उधर, काफी देर बाद तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो आरोपी भी उनके साथ खोजबीन में जुट गया। थोड़ी देर बाद झाड़ी से बेहोश बच्ची को उठा लाया और बोला कि वह घायल पड़ी थी। परिजनों के साथ उसे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले गया। वहां उस पर शक गहराया तो वह भाग निकला। तब परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर बच्ची को कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर में हैलट अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है। देर रात पुलिस गांव पहुंची और जांच की। फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। घाटमपुर एसीपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है।