- एम टीवी रोडीज विजेता श्वेता फेमस फिटनेस मॉडल और मशहूर एक्ट्रेस भी
- मौत से संघर्ष कर खुद को जीवन में फिर से अपने अद्भुत कामों से स्थापित किया
मुंबई (Inspirational Story) : कहते हैं अगर आप के इरादे और दृढ़ इच्छाशक्ति चट्टान की तरह मजबूत हो तो आप एक बार मौत को भी मात दे सकते हैं। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस व फेमस फिटनेस दिवा हरियाणा की श्वेता मेहता (Shweta Mehta) ने।
पहली फिल्म अजय गाडू, सोनी लिव की इस डेब्यू वेबसीरीज को 36 दिन हो गए हैं। अपनी बेहद खूबसूरती और एक्टिंग में विशेष पहचान बना रही श्वेता का पांच साल पहले एक एक्सीडेंट हो गया था पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उस सदमे से खुद को उभारते हुए जिंदगी की नई शुरुआत की।
शुरुआती दिनों में एक साफ्टवेयर डेवलपर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता एम टीवी रोडीज की भी विजेता हैं। उन्होंने 25 मिनट के चैलेंज को 2 मिनट में पूरा कर रिकार्ड बनाकर इतिहास रचा था।
विशेष बातचीत में श्वेता मेहता ने बताया कि जिंदगी इतनी आसान नहीं है जितनी दिखती है। हर कदम पर आपको संघर्ष और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा तभी आप जीवन में कुछ कर सकते हो। अपनी लाइफ के उतार चढ़ाव का जिक्र करते हुए श्वेता मेहता ने बताया कि एक्सीडेंट की वजह से मेरा काम बहुत ही प्रभावित हुआ था, सब कुछ रुक गया था। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण दो से तीन साल कुल काम भी नहीं किया था।
जिंदगी में कमबैक करना बहुत ही मुश्किल था पर मैंने हिम्मत नहीं हारी। फिजिकल कमबैक और इस दर्दनाक हादसे ने मुझे कलाकार भी बना दिया। अब मुझे लिखने का शौक है और मैं अभिनय के शिल्प पर भी काम कर रही हूं। मैंने आजतक जिस चीज को किया है शिद्दत से पूरा किया है चाहे उसे पूरा करने में एक साल लगे या चार साल। अब मैं एक अच्छा एक्टर बनकर ही दम लूंगी। इससे पहले एमटीवी रोडीज़ विनर रह चुकी हूं। इसके अलावा बहुत सारी फिटनेस प्रतियोगिताएं और पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने कहा कि अभिनय एक नई यात्रा है और मुझे लोगो का समर्थन चाहिए बिल्कुल वैसे जैसे उन्हें पहले किया है।