Kanpur: बरेली में आयोजित 12वीं श्री राम मूर्ति मेमोरियल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट (1 से 3 अगस्त 2025) में कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया।
पदक विजेता खिलाड़ी –
Men’s Category – सत्यम गिरी गुप्ता (कांस्य पदक)। पुरुष वर्ग के सेमी फाइनल में गाजियाबाद के सार्थ मिश्र से सत्यम गिरी गुप्ता संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 11/5,11/9,11/9 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
Youth Boys –
अद्वित गुप्ता (स्वर्ण पदक)। कानपुर के अद्वैत गुप्ता ने फाइनल में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी को 11/5,11/8,12/10 से हराकर खिताब अपने नाम किया वही कानपुर के चित्रांश शाक्य सेमी फाइनल में मौलिक चतुर्वेदी से 13/11,13/11,7/11,11/7 से हार कर कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
Sub Junior Boys – आशुतोष गुप्ता (स्वर्ण पदक)। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में कानपुर के आशुतोष गुप्ता ने लखनऊ के लक्ष्य कुमार को 11/7,11/9,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
Hope Boys – दुर्वांक (रजत पदक)। अंडर 11 बालक वर्ग के सेमी फाइनल में कानपुर के दुर्वांक ने गाजियाबाद के अद्विक अग्रवाल को 9/11,11/9,12/10,14/12 से हराकर फाइनल में पहुंचे तथा फाइनल में गौतम बुद्ध नगर के आर्यवीर बोरा से संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 7/11,11/7,11/7,10/12,11/5 से हार कर रजत पदक प्राप्त हुआ
Hope Girls – प्रेक्षा तिवारी (कांस्य पदक)। अंडर 11 बालिका वर्ग के सेमी फाइनल में कानपुर की प्रेक्षा तिवारी को आगरा की इनाया फातिमा से 11/7,14/15,11/8 से हार कर कांस्य पदक पर ही रुकना पड़ा।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक , अरुण बनर्जी, एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव श्री आदित्य मूर्ति जी, यूपीटीटीए सचिव निर्मोय मित्रा द्वारा किया गया।
कानपुर टेबल टेनिस टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री संजय टंडन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती गीता टंडन कपूर, एवं सह सचिव श्री सुनील सिंह , आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा, अनिल वर्मा ,रवि पोपटानी , अविनाश यादव ,अरुण दुबे, केशव द्विवेद्वी, सौरभ श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।