कानपुर : जय नारायण विद्या मंदिर में दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को स्पिक मैके सोसायटी की ओर से कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्पिक मैके, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में संलग्न है। ये संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान, शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम नैपाल में जन्मी कथक नृत्यांगना, प्रशिक्षिका एवं कोरियोग्राफर श्रीमती लीना मालाकर विज, मा. कपिल रस्तोगी (प्रो. संगीत विभाग, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर), विद्यालय के मा. प्रधानाचार्य जी डाॅ. सन्तराम द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने मारुति सभागार में स्थित त्रय देव प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कथक नृत्यांगना लीना मालाकर जी ने नृत्यमय गणेश वन्दना प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की छात्राओं को कथक नृत्य का विधिवत प्रशिक्षण दिया। विद्यालय की संगीताचार्या प्रज्ञा शुक्ला, जूनियर सह प्रभारी आचार्या रेनू पाण्डेय, संस्कृत आचार्या ऊषा पांडेय एवं विभा शुक्ला ने आदरणीया लीना मालाकर जी का माल्यार्पण, उत्तरीय एवं स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। श्री विशाल यादव ने छायांकन किया। परीक्षा प्रभारी श्री विवेकानंद श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षिका श्रीमती लीना जी से अनुरोध किया कि वे इसी तरह आगे भी विद्यालय की छात्राओं को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दें। कल्याण मंत्र के उपरांत कार्यक्रम को विराम दिया गया।