कानपुर : 5 मई 2025 को ग्रीन पार्क क्षेत्रीय खेल कार्यालय में नवीन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद जी के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों ने औपचारिक भेंट की। कानपुर आगमन पर शुभकामनाएं प्रदान की एवं कानपुर में विभिन्न खेलो के लिये सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके व संसाधन उपलब्ध कराने पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष महीप सक्सेना, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ सचिव सुनील तिवारी, श्री बृजेश सिंह सेंगर जी, अध्यक्ष, कानपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन एवं उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन , सौरभ श्रीवास्तव (एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी,के डी बी ए), आशुतोष सत्यम झा (महानगर मंत्री क्रीड़ा भारती ) उपस्थित रहे।
