मेरठ : शहर निवासी मेधावी छात्रा वृंदा अग्रवाल (Vrinda Agarwal) का देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में चयन हो गया है। एलआईसी मंडल कार्यालय मेरठ में प्रबंधक विष्णु कुमार अग्रवाल की पुत्री वृंदा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने कक्षा 10 में 10 सीजीपीए, कक्षा 12 में 96.8% दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ से प्राप्त किए थे। इसके बाद दिल्ली के जानेमाने लेडी श्रीराम कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) में 9 सीजीपीए के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
अर्न्स्ट एंड यंग में किया है कार्य
वृंदा ने अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young) जैसी बहुराष्ट्रीय फर्म के लिए भी कार्य किया है। यह फर्म दुनिया की बड़ी और प्रतिष्ठित पेशेवर सेवा फर्मों में से एक है। इसका मुख्यालय लंदन में हैं और इसके कार्यालय दुनिया भर में हैं। उन्होंने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के तहत इन्वेस्ट इंडिया में अपना योगदान दिया। राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ जर्मनी और यूएई की यात्रायें कीं।
कैट में किया 98.84 पर्सेंटाइल का स्कोर
प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में सीट सुरक्षित कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
वृंदा की मेहनत और समर्पण ने उन्हें कैट में 98.84 पर्सेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल करवाया, जिसके बाद उन्हें भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक, आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश मिला। उनकी यह यात्रा उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो सपने देखते हैं और यह साबित करती है कि शैक्षणिक सफलता, पेशेवर अनुभव और राष्ट्र निर्माण की दृष्टि मिलाकर असाधारण उपलब्धि दिला सकती हैं।
वृंदा ने अपनी सफलता श्रेय ईश्वर, अपने अभिभावकों और गुरुजन को दिया। प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को उनका संदेश है कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
