कानपुर, 11 सितंबर 2025। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 11वीं ‘सी’ के छात्र एवं विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन उत्कर्ष वर्धन सिंह ने शूटिंग खेल में शानदार उपलब्धि हासिल कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है।
हाल ही में जयपुर, राजस्थान में 7 सितंबर तक आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कर्ष ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में 366/400 अंक अर्जित कर रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 25 मीटर पिस्टल दोनों वर्गों में आगामी दिसंबर में नई दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।
इससे पूर्व, उत्तराखंड के देहरादून में 6 से 10 जुलाई तक आयोजित 38वीं ओपन इंडिया 10 मीटर एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भी उत्कर्ष ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वहाँ 346/400 अंक प्राप्त किए और करीब 2000 शूटरों के बीच 146वां स्थान हासिल कर अगले नेशनल में अपनी जगह बनाई।
इसी वर्ष कानपुर यूथ ओलम्पिक में उन्होंने अंडर-19 वर्ग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने जानकारी दी कि उत्कर्ष वर्धन सिंह विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन होने के साथ-साथ एनसीसी के होनहार कैडेट भी हैं। उनकी इस सफलता पर आज विद्यालय के सभागार में प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, उपप्राचार्या डॉ. नमिता गुप्ता, आशुतोष सत्यम झा एवं श्री नारायण कोस्टा ने उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।