जयपुर : बहुत ही पुरानी कहावत है तपकर ही सोने में निखार आता है। और यही बात इंसानों पर भी लागू होती है जो जितनी कड़ी मेहनत और लगन से काम करता है, उनको ही हर कदम पर सफलता मिलती है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंस दिव्या सिंह ने। शानदार अदाकारी और प्रस्तुति से बनाए गए रील्स की बदौलत इंस्टाग्राम पर उनके फालोवर्स की 500 K पहुंच चुकी है।
दिव्या ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का जश्न अपने परिवार व शुभचिंतकों के साथ केक काटकर मनाया। विशेष बातचीत में दिव्या सिंह ने कहा कि खाटू श्याम बाबा की कृपा और मेरी मां के आशीर्वाद से ही मैं यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हुई हूं। मैं आगे भी इसी तरह मेहनत करके जीवन में नई सफलताएं हासिल करने के लिए दिन और रात कड़ी मेहनत करती रहूंगी।