कानपुर : कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में 24 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के इवेंट्स बालक-बालिका वर्ग अंडर 13, 15, 17, 19 व पुरुष-महिला सिंगल्स व डबल्स हैं। प्रतियोगिता कॉस्को प्लेटिनम शटल से खेली जाएगी।
इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवाने के लिए अपने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के साथ हमारे सहायक केंद्र जेएमडी वर्ल्ड स्कूल बैडमिंटन अकादमी मैनावती मार्ग में अनुज कुमार गौतम (9140 372374), रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी निकट विश्वविद्यालय- यश तिवारी (9451 402476), गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी- गगनदीप सिंह (8795757331), दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर -राहुल शुक्ला (9336241153), जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर आशुतोष सत्यम झा (9140956040), बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज -आकाश विश्वकर्मा (9151519239) से संपर्क कर सकते हैं।