कानपुर : कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज यू पी स्टेट सब जूनियर अंडर 15 अंडर 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज दिनांक 9 अगस्त को ग्रीन पार्क के हर्ष तिवारी बहुद्देशीय हाल में हुआ भव्य शुभारंभ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा. अरुण पाठक (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश), श्री राजीव रावत (जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) , शशि शेखर ( कमिश्नर जीएसटी ), मनोज पांडे चेयरमेन केडीबीए डॉ एके अग्रवाल प्रेसिडेंट, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स आरएन सिंह ने किया ।

आज प्रतियोगिता के पहले राउंड में कानपुर के हन्नान अली, आयुष कुमार, सुमित जायसवाल, मो. यूसुफ, आरव शर्मा, अयन गर्ग, ने की जीत से की शुरुआत। बालक वर्ग अंडर 17 में युसूफ आलम कानपुर ने दिव्यांश सिंह को (30-23), सुमित जायसवाल ने ओजसदीप सिंह को (30-13), हन्नान अली ने शौर्य राय (30-27) , आरव शर्मा ने शौर्य प्रताप सिंह को 30-18, आयुष कुमार ने सिद्धार्थ चौधरी को 30-16, उत्कर्ष चौहान ने अविनाश प्रताप सूर्यवंशी को 30 19,रोहन नेहवाल ने अथर्व शर्मा को 30-24, आरवर्धन सिंह ने अपूर्वर्वर्धन को 30-4, अक्षांश पांडे ने ईशान श्रीवास्तव को 30-26, सार्थक सोम ने आदित्य भट्ट को 30-4, अंश सेन ने शिवम सिंह को 30-9 आदित्य सिंगला ने हार्दिक कुदेशिया को 30-19 , आर्यन उतवीर ने अर्श खान को 30-10,कार्तिक त्यागी ने क्षितिज यादव को 30-27, अवनीश शर्मा ने श्री सुमन को 30-26, संस्कार यादव ने सुर सरोवर को 30-17, से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता संचालन के लिए मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर अजेंद्र राय , सुशील गुप्ता वाइस चेयरमैन ,केडीबीए , डीपी सिंह सचिव केडीबीए, महीप प्रतियोगिता सचिव सक्सेना , सौरभ श्रीवास्तव, रवि दीक्षित, विजय दीक्षित, अरुण दुबे,आशुतोष सत्यम झा ,केशव द्विवेदी आशीष गौर,कमलेश यादव सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
