Kanpur : कानपुर टेबल टेनिस एसोसियेशन एवं द स्पोर्ट्स हब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्टैग ग्लोबल-टीएसएच 4th यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज ‘द स्पोर्ट्स हब’, आर्यनगर में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह का आयोजन 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक सिंह (एडीजी, कानपुर जोन), संजीव पाठक (प्रेसिडेंट, यूपीटीटीए) एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर ने रिबन काटकर तथा टेबल टेनिस खेलकर किया।
इस अवसर पर संजय टंडन, पी.के. जैन, पी.के. श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अमित सिंह , पराग अग्रवाल भारतीय टीम कोच,अनुराग जायसवाल, अविनाश यादव, अभिसारिका यादव, रवि पोपतानी, अनिल वर्मा, अनमोल चंद्र एवं सुनील वर्मा, सौरभ पाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जूनियर बॉयज़ व सब-जूनियर गर्ल्स वर्ग में हुए रोमांचक मुकाबले आज
पहले दिन खेले गए प्रि-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) प्रि-क्वार्टर फाइनल अर्नव पंवार (आगरा) ने रितेश कुमार (आगरा) को 11-9, 11-5, 11-5 से हराया।
युवन पांडेय (गाज़ियाबाद) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को 11-6, 12-14, 11-7, 11-4 से मात दी।
गौरव सिंगला (गाज़ियाबाद) ने मोहम्मद नोमा (मुरादाबाद) को 11-7, 11-5, 6-11, 3-11, 11-7 से पराजित किया।
अनय राज वर्मा (इटावा) ने अथर्व श्रीवास्तव (प्रयागराज) को 11-6, 12-10, 5-11, 9-11, 11-9 से कड़ी टक्कर में हराया।
विख्यात कट्याल (मुरादाबाद) ने आदित्य सिंह (अलीगढ़) को 11-9, 12-10, 11-8 से हराया।
*आशुतोष गुप्ता (कानपुर)* ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 9-11, 11-6, 11-8, 11-6 से हराकर अगला दौर सुनिश्चित किया।
लक्ष्या कुमार (लखनऊ) ने वार्दिक दत्त त्रिपाठी (गोरखपुर) को 11-5, 11-9, 11-6 से पराजित किया।
आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने मनीत भट्ट (गाज़ियाबाद) को 11-6, 11-5, 11-3 से हराया।
सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर-15) प्रि-क्वार्टर फाइनल
अनोखी केशरी (वाराणसी) ने वर्तिका सिंह (लखनऊ) को 11-5, 14-12, 6-11, 11-6 से मात दी।
पहल गुप्ता (आगरा) ने प्रेक्षा तिवारी (कानपुर) को 11-2, 11-6, 11-9 से हराया।
साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने अवनीत कौर (गाज़ियाबाद) को 11-3, 11-8, 4-11, 11-9 से पराजित किया।
श्रेया कुकरेती (गाज़ियाबाद) ने अक्षिता (गाज़ियाबाद) को 11-6, 10-12, 11-5, 9-11, 11-3 से कड़ी टक्कर में हराया।
स्वस्ति चंद्रा (लखनऊ) ने श्रेया (गाज़ियाबाद) को 14-12, 11-6, 11-6 से हराकर अगला राउंड सुनिश्चित किया।
शालिनी देवी (प्रयागराज) ने सौम्या शुक्ला (गोरखपुर) को 11-3, 11-8, 8-11, 14-12 से हराया।
अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने जिया गुप्ता (गाज़ियाबाद) को 11-6, 11-2, 11-2 से पराजित किया।
इनाया (आगरा) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 4-11, 11-9, 12-10, 5-11, 11-9 से रोमांचक मुकाबले में हराया।