देहरादून : ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद हालात पर नजर रखी जा रही है। ऋषिकेश में 57 वर्षीय गुजरात का एक यात्री तथा एम्स ऋषिकेश की एक महिला चिकित्सक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। कई रोगों से ग्रस्त गुजराती यात्री वापस अपने घर चला गया है जबकि एम्स-ऋषिकेश की महिला चिकित्सक अपने घर पर पृथकवास में रह रही है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी तरह के डर जैसी कोई स्थिति नहीं है। जो कोविड-19 के दो मरीज मिले हैं, वे अन्य राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं, फिर भी स्थिति पर नजर रखने के साथ और स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण को लेकर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। संक्रमित मिले मरीजों का जीनोम अनुक्रमण भी होगा ताकि कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगाया जा सके। सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए एहतियातन सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके लिए दवाओं की कोई कमी नहीं है।